*&TV के धारावाहिक एक महानायक (डॉ. बी. आर. अम्बेडकर) में नज़र आयेंगे सबलगढ़ के एक्टर हेमंत गौड़ उर्फ कल्लू कबाड़ीl

&TV के धारावाहिक एक महानायक (डॉ. बी. आर. अम्बेडकर) में नज़र आयेंगे सबलगढ़ के एक्टर हेमंत गौड़ उर्फ कल्लू कबाड़ी कहते हैं कि प्रतिभा खुद अपनी जगह बना लेती है,, ऐसे ही एक कलाकार हेमंत गौड़ उर्फ कल्लू कबाड़ी जो सबलगढ़ के एक छोटे से गांव पिपरघान से निकलकर अब धीरे धीरे मुम्बई में भी अपनी पहचान बना रहे हैं । आप जल्द ही इस कलाकार को &TV के धारावाहिक *एक महानायक (डॉ. बी. आर. अम्बेडकर) में निरंजन की भूमिका में देखेंगे । इससे पहले आप इस कलाकार को :-


1.सावधान इंडिया (स्टार भारत )


2. क्राइम पेट्रोल (सोनी टीवी )


3. अकबर बीरबल (बिग मैजिक)


4. फिर ये नादानियाँ(बिग मैजिक)


5.ये हैं मोहब्बतें (स्टार प्लस)


6.पम्मी व्यूटी पार्लर (दूरदर्शन) जैसे सीरियल में तथा,


1.अन्ना का आंदोलन


2.अफ़सोस (वेबसेरीज़)


3.सोन चिड़िया* जैसी फिल्मो में अलग अलग किरदारों में देख चुके हैं ।।