मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप चुनाव मे गवालियर चम्बल के प्रत्याशियों की घोषणा की

ग्वालियर, निज.प्रतिनिधि , बसपा की सुप्रीमों एवम उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने आज मध्य प्रदेश में होनेवाले विधानसभा के उप चुनाव में अपने प्रत्याशियों के चयन कर दिए गए हैं जिसमें ग्वालियर चम्बल की 8 सीटों पर घोषणा कर दी गई है जिसमें मोरेना जौरा अम्बाह मेहगाँव अटेर डबरा पोहरी  आदि सीटो पर उम्मीदबारो की नाम की घोषणा कर दी गई है जिसमें मोरेना से रामप्रकाश राजोरिया जौरा से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह अम्बाह से भानुप्रताप सिंह सखबार डबरा से संतोष गोड़ आदि नामों की घोषणा कर दी है