भोपाल (राजनीति संबाददाता) मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही पूरे विश्व के अंदर ऐसा कोई देश कोरोना वाइरस महामारी से निपटने के लिए किसी भी तरह से के हर क्षेत्र में करने के बावजूद भी किसी भी तरह का कोई मतलब नहीं हासिल नहीं हुआ है आज भी पूरा विश्व में सबसे ज्यादा हाय तोबा मची हुई है लेकिन किसी भी तरह से कोरो ना वाइरस महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विश्व में सबसे ज्यादा केस अमेरिका, स्पेन ,रूस, ब्राजील,इटली, फ्रांस,ऑस्ट्रेलिया,चीन,जर्मनी, पाकिस्तान,122 देशो मै कोरो ना वाइरस महामारी का प्रकोप बढ़ चुका है। भारत के बड़े बड़े महानगरों महाराष्ट्र, मुंबई, नासिक, पुणा, बैंगलोर,गुजरात सूरत ,वडोदरा,अहमदाबाद, गांधी नगर शिरणी साईबाबा, दिल्ली हरियाणा पंजाब फरीदाबाद, हिसार-चंडीगढ़,कोसी, मथुरा कानपुर गाजियाबाद आगरा,फिरोजाबाद, गंगापुर करौली हिंडौनसिटी बाड़ी सरमथुरा बसेड़ी धौलपुर मध्यप्रदेश जबलपुर इंदौर भोपाल उज्जैन देवास ग्वालियर गुना खंडवा रीवा सतना राजगढ़ शिवपुरी श्योपुर मुरैना भिण्ड अन्य जिलों में कोरो ना वाइरस महामारी से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर प्रयास किए जा रहे हैं इसलिए आज देश में कोरो ना वाइरस महामारी के चलते करीब 55हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं इसमें करीब डेढ़ दो हजार पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमे मध्य प्रदेश के अंदर ,3हजार से अधिक पॉजिटिव मरीजों का परीक्षण किया गया है जिसमे 100अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से निपटने के लिए भारत में हर संभव प्रयास जारी।
• Manoj Kumar Mangal