ग्वालियर (ब्योरो प्रमुख) मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पाच दिनों से मौसम ने करवट बदली सी तस्वीर नजर आ रही है । भीषण तेज आधी के बारिश भी सुरु हों चुकी ।जिससे मौसम का मिजाज बदला ब दला नजर आ रहा है मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 72 घंटे के अंदर तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है जिससे चारो ओर घोर अधेरा की संभावना बनी हुई है मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग मै जैसे ग्वालियर भिंड मुरैना श्योपुर शिवपुरी दतिया गुना राजगढ़ मै तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई हैग्वालियर मुरेना भिंड श्योपुर शिवपुरी जिले की तहसील मै विगत दिवस तेज आंधी के साथ बारिश के चलते ओले भी गिरे हुए थे
ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी