मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में डॉक्टर का कोरोना से निधन, 62 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

 



कोरोना वाइरस के संक्रमण में आने की वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर में पहले डॉक्टर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनका नाम शत्रुघ्न पंजवानी है उनकी उम्र 62 वर्ष की थी। उन्होंने अरविंदो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।  तथा वह एक प्राइवेट प्रैक्टिशनर थे। वह किसी covid-19 मरीज के मिले होंगे क्योंकि वह ऐसे किसी की मरीज को नहीं देख रहे थे जिसे कोरो ना हो हालांकि ये नहीं पता पड पाया है कि वह किस मरीज के संपर्क में आए है कोरोना से मारने वालों की संख्या प्रदेश में तकरीबन 350 के आसपास है जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर के ही है। कोरो ना से मारने वालों का आंकड़ा 24 हो गया है । डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा मेरी व मेरी पूरी टीम की तरफ से डॉक्टर को शत - शत नमन ।


 


 


 


 


***********************************************