मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे कोई भी भूखा नहीं रहेगा प्रभारी मंत्री राजपूत

 



मुरेना (निज. प्रतिनिधि) मध्य प्रदेश सरकार मै मंत्री मंडल विस्तार के बाद पाच नए मंत्रियों ने अपने विभाग सभाल  लेने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान केनिदेशन मै मंत्री अपने अपने काम एक नए अंदाज मै फूल ऐक्शन दिखाना शुरू कर दिया है और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव   से लेकर जिले के कलेक्टर कमिश्नर एस पी समस्त एसडीएम एसडीओपी आला अधिकारियों की कहा है कि प्रदेशवासियों के लोगो को कोई समस्या ना हो कोरोना  वाइरस महामारी से निपटने के लिए कोई भी व्यक्ति लोक डाउन का पालन नहीं करता है ।तो उससे पूरी शक्ति से साथ निपटने के लिए तैयार रहे । मुरेना जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कोरोना वाइरस महामारी के केस बहुत अच्छा सुधार करने की कोशिश की जा रही है जबकि मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात महाराष्ट्र की हालत खस्ता हाल में है । दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी केस बहुत बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में  कोरोना के1800 पॉजिटिव मरीज का परीक्षण किया गया है जिसमें 85 मरीजों की मौत हो चुकी है ।प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री एवम् जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास जी को कड़े कानून लागू करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कोरोना वाइरस महामारी से कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा किसी भी हाल खाने के लिए निशुल्क राशन कार्ड  कार्ड एवम् बिना अंगूठा के राशन दिया जाए ता कि कोई भूखा ना रहे  । मुरैना जिले की सीमा पूरी तरह से शील किया गया है। अंबाह पोरसा मुरेना बामोर  जौरा सुमावली कैलारस सबलगढ़ विजयपुर बीरपुर श्योपुर तक पूरी तरह से लोक डाउन का पालन किया जा रहा है। सबलगढ़ मै पुलिस प्रशासन की टीम दिन भर घूमती नजर आ रही है । जो लोग लोक डाउन का पालन नहीं करने पर हल्का फुल्का डंडे का प्रयोग कर लोगो को धमकाय जाता है।