मुरैना (न. प्रि.) देश कोरो ना वाइरस महामारी के कारण की संख्या 11हजार की होचुकी अब तक कोरो ना वाइरस महामारी मध्य प्रदेश में 614 पॉजिटिव कोरो ना वाइरस संक्रमण पाए गए हैं जिससे मध्य प्रदेश कोरो ना वाइरस से 51की मौत हो चुकी है सबसे ज्यादा केश इंदौर, भोपाल में पाए गए हैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत की 135 करोड़ की जनतासे 25मार्च2020 से14अप्रैल2020 तक दिन का संपूर्ण लोक डाउन 21हो जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यो के मुख्य मंत्रीयो की आवश्यक बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें सभी राज्यो के मुख्य मंत्रीयो ने प्रधान मंत्री जी से कोरो ना वाइरस महामारी के लिए कहा कि लोक डाउन की अवधि को आगे बढ़ाने के लिए कहा कि जिससे कोरो ना वाइरस महामारी के संकट से निपटने के लिए लोगों का सहयोग मिलेगा और कोरो ना वाइरस महामारी से निपटा जा सकता है इसमें मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरो ना वाइरस महामारी को रोकने का प्रयास किया है ताकि लोगों को मौत के मुंह से अधिक से अधिक लोगो को बचाने की कोशिश की है मध्य प्रदेश के समस्त जिले के वरिष्ठअधिकारियों को कड़े निर्देश देकर सख्ती से पालन करने के लिए कहा जिसमे जिले जिला कलेक्टर एसपी विशेष रूप से कोरो ना वाइरस महामारी के लोक डाउन का पालन सख्ती से पालन करने की भर पूर रूप से अभियान चलाया जाए ता कि लोगों में भय व्याप्त हो सके और कोरो ना वाइरस महामारी के चलते लोक डाउन का पालन कर साथ ही मास्क का भी पूरा पालन करने के लिए लोगों को घर से ना निकले घर पर ही रहे कोरो ना वाइरस महामारी से पूरा बचाव हो सके लोक डाउन की अवधि 19दिन3 मई 2020तक के लिए बढ़ा दी गई है
मध्य प्रदेश में कोरो ना वाइरस महामारी के 614 मरीज पॉजिटिव 51मौत हुई ।