दिल्ली (भारत) कोरोना के आज पूरा विश्व में सबसे ज्यादा केस अमेरिका , बेल्जियम ,जर्मनी , फ्रांस , इटली , स्पेन भारत सहित200 देशों में कोरोना वाइरस महामारी के चलते पूरे विश्व के अनेक देशों व भारत के कई राज्यो कोरो ना वाइरस महामारी का प्रकोप बड़ी तेजी के साथ कड़ा रुख अपना चुका है लेकिन भारत के विश्व गुरु 135 करोड़ जनता के जन सेवक एवम् यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के भर्षक प्रयास के कारण आज भारत देश में कोरोना वाइरस महामारी की संख्या और देशों की अपेक्षा मै बहुत ही कम है ।भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द भाई मोदी जी ने दिन रात एक करके इस आंजम तक पहुंच पाए हैं आज भारत मै कोरो ना वाइरस महामारी के संक्रमण का मामला 15000 के पास पहुंच चुका है जिनमें 500 के आसपास लोगो की मौत हो चुकी है भारत में 28 राज्य एवम् 9 केंद्र शासित प्रदेश है। जिसमे महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु , गुजरात , राजस्थान जैसे प्रदेशों में कोरोना वाइरस महामारी के सबसे ज्यादा केस है। इन 6 राज्यों में तकरीबन साढ़े दस हजार केस है । एक अनुमानित के माने तो तकरीबन 70 प्रतिशत मरीज इन 6 राज्यों से ही हैं।
आज विश्व मै सबसे ज्यादा केस अमेरिका इटली स्पेन फ्रांस जर्मनी सबसे ज्यादा भारत में कोरोना केस जानिए।
• Manoj Kumar Mangal