ओड़िसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, 5 की मौत, 30 लोग घायल

भुवनेश्वर, पीटीआइ। ओड़िसा के बेरहामपुर (Berhampur) सिटी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में एक बस आ गई। इस दौरान बस में आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए हैं। मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों का इलाज पास ही के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।


यह हादसा गोलानतारा (Golanthara) लाइन के पास हुआ। यह लाइन ओड़िसा के गंजम (Ganjam) जिले में हुआ।पुलिस ने बताया कि जंगलडप्पू से आने वाली चिकाराड़ा बाउंड बस 11 केवी पॉवर ट्रांसमिशन लाइन से टकराई। इस दौरान बस में आग लग गई। आग लगते है आग को बुझाने के लिए पुलिस और फायर बिग्रेड टीम घटनास्थल पर पहुंची।


सगाई में जा रहे थे यात्री


बस में बैठे यात्री अपने गांव के पास एक सगाई में जा रहे थे। बस में फंसे लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाल लिया है। चीफ फायर ऑफिसर सुकांत सेठी (Sukant Sethi) ने बताया कि बस में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है और बस में लगी आग को बुझा लिया गया है


आपको बता दें कि यह कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की खबरें देश के प्रत्येक राज्य से आती रही है। सड़क हादसों को रोकने लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग तरह के कानून बनाए जाते है, लेकिन इन हादसों में कमी नहीं आती है। इससे पहले सरकार की तरफ से सड़क हादसों को रोकने के लिए न्यू मोटर व्हीकल कानून बनाया गया था। इसमें नियमों को सख्त बनाया गया था। जैसे की चालान काटने की राशि में बढ़ोतरी की गई थी। पिछले साल सितंबर में इस काटे गए थे।