नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बोलकर क्या राहुल गांधी ने फिर कांग्रेस का नुकसान किया?

दिल्ली में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया जिस पर सत्ताधारी बीजेपी उन्हें लगातार घेर रही है. राहुल गांधी के बयान के अगले ही दिन प्रधानमंत्री को सदन में जवाब देना था और मोदी ने अपने भाषण में इस मौके को बख़ूबी भुनाया.


प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही निशाना साधा और अपनी बात कह गए.


दरअसल, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था, ''छह महीने बाद भारत के युवा रोज़गार को लेकर मोदी को डंडे से मारेंगे.''


इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में कहा कि कांग्रेस के एक नेता कह रहे हैं कि "छह महीने में लोग मुझे डंडे मारेंगे. अच्छा हुआ, पहले बता दिया. मैं तैयारी कर लूँगा. सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा. लोग मुझे ऐसी-ऐसी गालियां दे रहे हैं कि मैं गाली-प्रूफ़ हो गया हूँ."


राहुल गांधी के बयान को लेकर शुक्रवार को सदन में काफ़ी हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ''पीएम मोदी जी पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी जी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. प्रश्न काल के दौरान राहुल जी के सवाल का जवाब देने से पहले मेरे लिए यह ज़रूरी था कि मैं उनसे उनकी करनी के लिए पश्चाताप करने का आग्रह करूं.''