जब नगंगोम बाला देवी ने स्कॉटिश फुटबॉल क्लब, रेंजर्स एफसी के साथ 18 महीने का अनुबंध साइन किया था तो वो पहली भारतीय प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गई थीं.
बीबीसी मराठी की जाह्नवी मुले ने बाला देवी के अब तक के सफर और आगे की योजनाओं के बारे में बात की.
29 साल की बाला देवी महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान और सबसे ज़्यादा स्कोर करने वाली खिलाड़ी रही हैं. लेकिन, अब वो एक नई चुनौती की तैयारी कर रही हैं.
फॉरवर्ड के तौर पर खेलने वालीं बाला देवी ने बीबीसी से उनके मैनेजर के ज़रिए बात की. उन्होंने बताया, ''मैं भारत का गौरव बढ़ाना चाहती हूं.''
बाला देवी कहती हैं कि भले ही वो भारत के लिए 15 साल की उम्र से खेल रही हैं लेकिन वो अब भी हर एक मैच को अपना पहला मैच मानकर ही खेलती हैं.