दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी एग्ज़िट पोल जहाँ आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी का इशारा कर रहे हैं, वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के एक दावे ने लोगों में बेचैनी पैदा कर दी है.
सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि 'मनोज तिवारी इतने दावे से कैसे कह सकते हैं कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की 48 सीटें आएँगी?'
दरअसल, दिल्ली में मतदान रुकने के बाद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि 'ये सभी एग्ज़िट पोल फ़ेल होंगे. मेरा ये ट्वीट संभाल कर रखियेगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.'
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कुछ वीडियो दिखाए, उनके आधार पर ईवीएम से जुड़े सवाल किये, बीजेपी की मंशा पर शक भी ज़ाहिर किया और पूछा कि 'चुनाव आयोग ने वोटिंग से संबंधित डेटा जारी करने में इतना समय क्यों लिया?'
दिल्ली में 62.59% मतदान
रविवार शाम को चुनाव आयोग ने एक जाँच रिपोर्ट के आधार पर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की सभी चर्चाओं को बेबुनियाद और फ़र्ज़ी बताया.