भारत की एक कबड्डी टीम पाकिस्तान में हो रहे 'अपनी मिट्टी-अपना खेल' नाम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वहां गई हुई है, जिस पर विवाद हो गया है.
एकेएफ़आई यानी एम्चेयोर कबड्डी फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि किसी भी कबड्डी टीम को पाकिस्तान जाकर मैच खेलन की इजाज़त नहीं दी गई है.
एकेएफ़आई के प्रबंधक जस्टिस एसपी गर्ग ने पाकिस्तान खेलने गई भारतीय कबड्डी टीम पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा, "बिना इजाज़त जाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे किसी भी तरह के टूर्नामेंट में भारतीय कबड्डी टीम को भाग लेने की इजाज़त नहीं दी गई है.''
पाकिस्तान का पक्ष
दूसरी तरफ़, बिना इजाज़त भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर पाकिस्तान कबड्डी फ़ेडरेशन के महासचिव मोहम्मद सरवर से भारतीय टीम के पाकिस्तान आने के सम्बन्ध में कहा कि ये भारत का अंदरूनी मामला है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.