बिहार महागठबंधन में दो फाड़, शरद यादव की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ने की उठी मांग

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) के खिलाफ महागठबंधन में दो फाड़ हो गए हैं. एक का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कर रहे हैं और दूसरे का नेता फिलहाल चुना जाना बाकी है. बीते शुक्रवार शरद यादव (Sharad Yadav) के पटना आने पर इसको लेकर एक बैठक हुई, जिसमें उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और मुकेश निषाद (Mukesh Nishad) शामिल हुए.


 


इस गुट के कुछ नेताओं ने शरद यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की भी मांग की. फिलहाल साफ है कि लोकसभा चुनाव के बाद RJD नेतृत्व से ज्यादा तवज्जो ना मिलने के कारण इन नेताओं के पास अब अपना रास्ता ढूंढने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा. वहीं RJD का कहना है कि इन