बीजेपी का विरोध हिंदुओं का विरोध नहीं: संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी - प्रेस रिव्यू

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि बीजेपी का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं है.


रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी ने यह बात कही.


उज्जवल ग्वालियर की ख़बर के अनुसार, वह 'विश्‍वगुरु भारत- संघ के परिदृश्य में' विषय पर विचार प्रकट कर रहे थे.


इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "हमें बीजेपी के विरोध को हिंदुओं के विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए. यह राजनीतिक संघर्ष है जो जारी रहना चाहिए. इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ना चाहिए."


उन्होंने ये बात गोवा में हुए कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब के दौर में कही. उनसे पूछा गया था कि 'हिंदू अपने ही समुदाय के दुश्‍मन क्‍यों बन गए हैं.