भारतीय क्रिकेट टीम की सुपरफैन दादी चारुलता पटेल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। इसके मुताबिक, चारुलता ने 13 जनवरी को शाम 5.30बजे अंतिम सांस ली। बीसीसीआई ने गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। चारुलता इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में व्हीलचेयर पर भारतीय टीम का मैच देखने पहुंची थीं। तब विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे मिलने पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया था।
बीसीसीआई ने चारुलता और कोहली की साथ वाली फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘‘टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी। खेल के प्रति उनकी लगन हम सभी के लिए प्रेरणा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’