हवाईजहाज से सुविधाओं में कम नहीं भारत की यह प्रीमियम ट्रेन , जाने आप भी ये खास बातें।

भारत में मुंबई से अहदाबाद के लिए आज तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने किया। यह भारत की दूसरी प्रीमियम ट्रेन है। जिससे पहले पिछली साल भारत की पहली प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ही थी जो दिल्ली से लखनऊ चलती है। 


आज हम बात कर रहे है मुंबई से अहमदाबाद वाली भारत की दूसरी प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की। जिसकी दूरी 550 किलोमीटर के आसपास है। जिसका एक्जीक्यूटिव चेयर क्लास का किराया मात्र ₹2540 जबकि इसी में ए सी चेयर किराया मात्र ₹1659 है यह अहदाबाद से सुबह 06:40 मिनट पर चलती है जो दोपहर के 01:10 मिनट में पहुंच जाती है जिसे तकरीबन 06:30 घंटे लगते है।


इसमें विशेष बात यह है कि लेट होने पर मुआवाजा मिलता है जिसमे 25 लाख तक का रेलवे इंसोरेंस भी मिलता है।